संदिग्ध हालात में महिला की मौत,सास-ससुर गिरफ्तार-बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने पति, सास ससुर सहित नौ लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने और प्रताड़ित कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी का है। यहां के निवासी शिवबहादुर की पुत्री पूर्णिमा (28) का विवाह 12 मई 2014 को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम आल्हेमऊ निवासी गौरव पाठक के साथ हुई थी। शिवबहादुर का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन बाइक व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 18 सितंबर को भी पुत्री को इसी लिए प्रताड़ित किया गया था। पूर्णिमा ने यह बात बड़ी बहन आरती को फोन कर बताई थी। इस पर आरती ने यह सूचना यूपी 112 नंबर पर दी तो पीआरवी ने मौके पर जाकर मामला शांत करा दिया था। बुधवार को ससुर ने शिव बहादुर को फ़ोन कर बेटी की मौत की खबर दी। पीड़ित पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए सूचना पुलिस को दी। एसआइ आशा शुक्ला मौके पर पहुंचीं तो विवाहिता का शव एक कमरे में बेड पर पड़ा था। ससुरालीजन ने पुलिस को बताया कि शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था।
पीड़ित पिता ने तहरीर देकर सास, ससुर, देवर, ननद समेत नौ लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा कराया है। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि शव पीएम को भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।