अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी जिंदाबाद’ के नारों पर छात्रों की चुप्पी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूक्रेन में फंसे छात्र जब भारत लौटे, तो उन्होंने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए। केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में अंदर पहुंचकर छात्रों से मुखातिब थे। इस दौरान मंत्री ने छात्रों से कहा, ‘बिलकुल चिंता मत करिए। जीवन बच गया है। मोदीजी की कृपा से सब ठीक होगा।’

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जब ‘माननीय मोदी जी जिंदाबाद’ के नारे लगाए तो फ्लाइट में बैठे सारे छात्र एकदम चुप हो गए।

इतना कहते हुए मंत्री ने दो बार ‘भारत माता की…’ बोला तो छात्रों ने इसका जवाब ‘जय’ कहकर दिया। तीसरी बार मंत्री ने बोला- ‘माननीय मोदी जी जिंदाबाद।’ इस पर सारे छात्र चुप हो गए। आखिकार मंत्री ने ही दो बार ‘माननीय मोदी जी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर माहौल बनाया। यह वीडियो अब खूब शेयर किया जा रहा है।

‘प्रधानमंत्री जैसा नेतृत्व हमको नहीं मिलता तो पता नहीं कैसी स्थिति होती’

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री के लिए कहा, ‘मैं उनको बहुत साधुवाद देता हूं। कभी-कभी मन में ये बात आती है कि रातभर हम सोए नहीं हैं। ऑफिसर, क्रू और छात्र भी सोए नहीं हैं। यदि प्रधानमंत्री जैसा नेतृत्व हमको नहीं मिलता, तो पता नहीं आज कैसी स्थिति होती।’

अजय भट्ट ने आगे कहा, ‘जैसे एक अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखता है, ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अभिभावक की तरह हम सबकी चिंता में लगे हैं और तब तक चिंता में हैं, जब तक एक-एक बच्चे को यहां वापस नहीं ले आते।’

Related Articles

Back to top button