अन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकारोबारखाना -खजानाखेलज़रा-हटकेजीवनशैलीजॉब्सदिल्लीधर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

यामी गौतम से सीखें बहन के साथ कैसे एंजॉय करते हैं छुट्टियां

सुरीली यामी की छोटी बहन हैं और भी एक्ट्रेस हैं. सुरीली सोनी पर 2008 में आए शो मीत मिला दे रब्बा में नज़र आई थीं.

कुछ हफ्तों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम सर्बिया में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. लेकिन अपने इस बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर यामी ने अपनी बहन सुरीली गौतम के साथ यहां एंजॉय भी किया. काम के साथ-साथ उन्होंने इस यूरोपियन देश में स्टाइल में बहन के साथ वक्त बिताया. पिछले ही महीने में यामी ने लंबे बालों को कटवाकर शॉर्ट हेयर करवाए और इस पूरे हॉलिडे में इसी हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी कूल बना दिया.

आपको बता दें सुरीली यामी की छोटी बहन हैं और भी एक्ट्रेस हैं. सुरीली सोनी पर 2008 में आए शो मीत मिला दे रब्बा में नज़र आई थीं. वहीं, सुरीली गौतम स्वर्गीय जसपाल सिंह भट्टी की बहू भी हैं. सुरीली ने जसपाल सिंह के बेटे जसराज सिंह भट्टी से शादी की.

वहीं, यामी गौतम शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ बत्ती गुल मीटर चालू (Batti Gul Meter Chalu) फिल्म में नज़र आने वाली हैं. यहां देखिए यामी गौतम और सुरीली गौतम की ये सभी हॉलिडे तस्वीरें.

Related Articles

Back to top button