ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि बिल पर भड़की कंगना रनौत

देश में आए दिन कोई ना कोई मुद्दा पनप जा रहा है और उसके लेकर सोशल मीडिया पर भी बहसबाजी देखने को मिल रही है. बीते रविवार राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर काफी हंगामा मचा. कृषि बिल पास करने के विरोध में जमकर नारेबाजी हुईं. किसी ने रूलबुक फाड़ी तो किसी ने माइक तोड़ा. कृषि बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया भी इसे लेकर दो गुटों में बंट गया. किसी ने इसे किसान के पक्ष में बताया है तो किसी को लगता है कि ये किसानों के साथ अत्याचार है. अब कंगना रनौत ने कृषि बिल के पक्ष में अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी है |

ये वही आतंकी हैं जो CAA पर खून बहा रहे थे- कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कृषि बिल का विरोध कर रहे लोगों की क्लास लगाई और इसके बारे में बात करते हुए कहा- जिन लोगों ने सीएए के बारे में गलत जानकारियां और अफवाहें फैलाई थीं वे ही अब कृषि बिल को लेकर भी अफवाहें फैला रहे हैं और देश में आतंक फैला रहे हैं. ये सारे लोग आतंकवादी हैं |

इससे पहले कंगना ने फॉर्म बिल का विरोध कर रहे लोगों के बारे में कहा था कि- प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है, मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिजेनशिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियाँ बहा दीं|

बता दें कि कंगना रनौत अपनी बात सोशल मीडिया पर काफी बेबाकी से रखती हैं और मोदी सरकार का समर्थन करती नजर आती हैं. लॉकडाउन के बाद मुंबई में आने से पहले केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहइया कराई गई. कंगना रनौत ने इसके लिए भारत सरकार का और होम मिनिस्टर अमित शाह का शुक्रिया भी अदा किया था|

.

 

Related Articles

Back to top button