उत्तर प्रदेशराज्य

फरवरी में शुरू हो जाएगा निर्माण

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राम मंदिर के अधिष्ठान का निर्माण फरवरी में शुरू हो जाएगा। यह संकेत रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक से मिला। ट्रस्ट की दो दिवसीय मासिक बैठक पहले दिन रामजन्मभूमि परिसर स्थित कार्यदायी संस्था एलएंडटी के कार्यालय में ही हुई। गत कई माह से यह परिपाटी बन गई थी कि बैठक के दिन पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित परिसर का निरीक्षण करते थे और बाद में सर्किट हाउस पहुंच बैठक करते थे, कि‍ंतु बुधवार को उन्होंने निर्माण का निरीक्षण करने के बाद वहीं बैठक भी की।

अधिष्ठान निर्माण के साथ मंदिर निर्माण सतह से ऊपर उठने लगेगा।

बैठक में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, सदस्य बिमलेंद्रमोहन मिश्र एवं डा. अनिल मिश्र सहित एलएंडटी तथा टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डा. मिश्र ने बताया, बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति के साथ अगले कुछ दिनों के बीच निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले पत्थर लाए जाने की कार्य योजना पर चर्चा हुई। इस बीच मंदिर की नींव के ऊपर ढाली जा रही राफ्ट के काम की प्रगति पर खुशी व्यक्त की गई। उन्होंने बताया, 15 जनवरी तक राफ्टि‍ंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और 28 दिन तक अंतिम ब्लाक की ढलाई सूखने की प्रतीक्षा के बाद अधिष्ठान का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button