अभ्यर्थियों ने फिर घेरा बेसिक शिक्षामंत्री का आवास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में 69000 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को आरक्षण पीड़ित ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुबह डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।
भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी महीनों से ईको गार्डेन में प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक उनके प्रदर्शन के 196 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी न्याय नहीं मिला। उनका आरोप है कि 19000 से अधिक सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ। जिसके कारण उनकी भर्ती नहीं हो सकी। अभ्यर्थियों के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले इस संबंध में सीएम से भी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री ने ओबीसी को 27 फीसद और एससी को 21 फीसद आरक्षण भर्ती में पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया था। इसके बाद भी अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।