उत्तर प्रदेशराज्य
हजयात्रा पर पड़ा कोरोना का कहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना का असर हज यात्रियों पर नजर आने लगा है। आलम यह है कि एक नवंबर से शुरू हुए आनलाइन आवेदन के दो महीने बीतने को हैं,लेकिन मात्र 2600 ने ही आवेदन किया है। हालांकि 31 जनवरी तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
एक नवंबर से प्रदेश में हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन चल रहा है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। दो साल बाद शुरू हुई हज प्रक्रिया पर इस बार ओमीक्रान का खतरा मंडराने लगा है। हज कमेटी आफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते इस बार हज वीजा शुल्क, वैट, हेल्थ इंश्योरेंस, सऊदी अरब में रिहाइश का किराया व सेवा शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है।