उत्तर प्रदेशराज्य

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के स्टूडेंट्स नही दे सकेंगे सेमेस्टर एग्जाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है। मंगलवार को जारी किए गए आदेश के तहत 5 जनवरी से शुरु होने वाले UG ऑड सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र के साथ कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। दावा किया जा रहा है कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए ही इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। वही नेशनल पीजी कॉलेज से पहले अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया जा चुका है।

लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने से पहले सभी स्टूडेंट्स को कोरोना वैक्सीनेशन कराने के निर्देश जारी किए गए है - Dainik Bhaskar
लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने से पहले सभी स्टूडेंट्स को कोरोना वैक्सीनेशन कराने के निर्देश जारी किए गए है

मंगलवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से मंगलवार को यह निर्देश जारी किए गए हैं। प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में आगामी 5 जनवरी से UG के 3rd व 5th सेमेस्टर की परीक्षायें शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। कॉलेज प्रशासन ने साफ किया है कि प्रवेश पत्र के साथ वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। UG सेमेस्टर एग्जाम में करीब 3800 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 

Related Articles

Back to top button