आगरा में लगातार बढ़ रहा है खतरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ओमिक्रोन के अलर्ट के बीच कोरोना के 16 नए केस आए हैं। इसमें से 14 के वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमितों में मामूली लक्षण होने पर होम आइसोलेट घर में रहकर इलाज किया गया है। ये बाहर घूम रहे हैं, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
नवंबर और दिसंबर में कोरोना के 16 केस मिले हैं। इसमें से 14 कोरोना संक्रमित के वैक्सीन लग चुकी है। दुबई से लौटी महिला और उनकी दोनों बेटियों को भी वैक्सीन लग चुकी थी। स्पेन से लौटे युवक और 24 साल का छात्र भी वैक्सीन लगवा चुका है। इसके बाद कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के 16 केस मिले हैं, इसमें से 14 कोरोना संक्रमित वैक्सीन लगवा चुके थे। वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित होने पर मामूली लक्षण मिल रहे हैं। उधर, कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। मगर, ये घर से बाहर घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में दो ऐसे मामले मिले हैं। इन्हें कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव न आने तक घर पर रहने की चेतावनी दी गई है।