उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में क्रिसमस का उल्लास

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा के साथ क्रिसमस का उल्लास राजधानी लखनऊ में हर ओर नजर आ रहा है। शॉपिंग मॉल्स खुलते ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी। वहीं इससे पहले सुबह आठ बजे से गिरिजाघरों में शुरू हुआ प्रार्थना का क्रम दोपहर तक चलता रहा। कैथेड्रल में सुबह आठ बजे हिंदी और फिर अंग्रेजी में प्रार्थना हुई। फादर डा.डोनाल्ड डिसूजा की ओर से प्रार्थना कराई गई। 

कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा के साथ क्रिसमस का उल्लास राजधानी लखनऊ में हर ओर नजर आ रहा है। 

प्रभु यीशु के बताए एकता और भाईचारे के संदेश के साथ सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। परिसर में रहने वाले परिवार के लोगों की ओर से एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी गई। आलमबाग के होली रिडीमर चर्च के संजय लांजरस ने बताया कि सुबह प्रार्थना के साथ ही प्रभु यीशु के संदेशों को पढ़कर सुनाया गया। एक दूसरे को बधाई देने के साथ केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। एबीसी के प्रवक्ता मॉरिस कुमार ने बताया कि सुबह सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना यूट्यूब पर लाइव की गई। आशियाना परिवारके आरडी द्विवेदी ने मलिन बस्तियों में उपहार बंटवाए।

Related Articles

Back to top button