उत्तर प्रदेशलखनऊ

महत्वपूर्ण बैठक में लिए कई निर्णय

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में कई निर्णय लिए और आला अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में फिलहाल स्थिति नियंत्रित है, लेकिन इस वक्त थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने निर्देश दिया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप नए कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में कई निर्णय लिए और आला अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बीते 24 घंटों में एक लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 कोरोना वायरस से संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 18 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और नौ करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में ‘ड्रोन’ की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। आवश्यक्तानुसार आईआईटी कानपुर के सहयोग लिया जाए। इसके साथ-साथ प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत “ड्रोन” के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए करें प्रोत्साहित : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा स्कूलों के ‘कायाकल्प’ अभियान की सफलता में जनसहयोग का बड़ा महत्व रहा है। इसी तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए लोगों का आह्वान किया जाना उचित होगा। 

उत्तर प्रदेश दिवस की तर्ज पर मनाया जाए ग्राम और नगर दिवस : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकम्पा वाले उत्तर प्रदेश का समृद्ध पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक इतिहास है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भावना से नई पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ आयोजित करने की परंपरा प्रारंभ की गई। 

वोकेशनल एजुकेशन संस्थाओं के पाठ्यक्रम की समीक्षा के निर्देश : सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि बदलते समय के साथ वोकेशनल एजुकेशन संस्थाओं के पाठ्यक्रम को अपडेट किया जाना आवश्यक है। आईटीआई में बहुत से ऐसे ट्रेड संचालित हैं, जिनका व्यावसायिक महत्व नहीं रह गया है। वोकेशनल एजुकेशन व उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाए। अनुपयोगी/निष्प्रयोज्य हो चुके पुराने ट्रेड्स को समाप्त कर नए ट्रेड शुरू किए जाएं। व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा अविलम्ब इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया जाए।  

Related Articles

Back to top button