निषादों के आरक्षण का ऐलान कर सकते हैं अमित शाह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में आज होने वाली निषाद-भाजपा की महारैली में अमित शाह निषादों के लिए आरक्षण का एलान कर सकते हैं। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उत्तर प्रदेश में निषाद समाज 18 परसेंट है। 160 विधान सभा सीटों इनका असर है। इनमें से 60 विधानसभाओं में करीब एक-एक लाख तक वोटर हैं, जबकि बाकी विधानसभाओं में 25 हजार से 30 हजार तक वोटर हैं।

गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, संतकबीर नगर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, इलाहाबाद, फतेहपुर, सहारनपुर और हमीरपुर जिले में निषाद वोटरों की संख्या दूसरों से ज्यादा है। निषाद पार्टी मूल रूप से केवट, बिंद, मल्लाह, नोनिया, मांझी, गौंड जैसी करीब 17 जातियों का प्रतिनिधित्व करती है।
मैदान नहीं इस बार लखनऊ भरेंगे
निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद का कहना है कि 2016 में हमने पूरा मैदान निषादों के भर दिया था। इसके बाद कोई भी लखनऊ में इतनी भीड़ नहीं जुटा पाया। अब हम भाजपा के साथ हैं। उम्मीद है शाह हमारे आरक्षण को लेकर आज बड़ी घोषणा करेंगे।