राजनीति
राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा का दो दिवसीय दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 18 दिसंबर को दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आएंगे। इसके पहले वह 10 जुलाई, 2019 को चुनाव हारने की समीक्षा करने अमेठी आए थे, वहीं राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी आ रहीं हैं।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर अमेठी की सियासत गर्म हो गई है। गांधी-नेहरू परिवार के लिए कभी अभेद्य किला कहे जाने वाले अमेठी में एक बार फिर सियासी पकड़ मजबूत करने के लिए राहुल गांधी 18 व 19 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए जगदीशपुर विधानसभा पहुंचकर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। उसके बाद जामो में पांच किलोमीटर तक पदयात्रा निकालेंगे।