मोदी आज बलरामपुर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बलरामपुर में बहराइच मार्ग पर हंसुवाडोल गांव में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे। लम्बे लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री शनिवार को दोपहर एक बजे बटन दबाकर नौ जिलों बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज व संतकबीरनगर को जोडऩे वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे। परियोजना का निर्माण 1971-72 में शुरू हुआ था, जो इस वर्ष पूरी हुई।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि बलरामपुर की मिट्टी को नमन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश को सिंचाई के लिए नायाब तोहफा देंगे। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में दो लाख लोगों के आने की संभावना है। 9802 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई इस परियोजना से 14 लाख 50 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी, जिसका लाभ 30 लाख किसानों को मिलेगा। मुख्य नहर 350 किलोमीटर लंबी है। इससे निकली नहरों की लंबाई 6600 किमी है। पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा व रोहिणी को जोड़कर नहर बनाई गई है।