कोरोना के मिले 12 नए केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक की। उन्होंने लखनऊ के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू कराने के अफसरों को निर्देश दिए। इससे कोरोना की नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की जांच में तेजी आ सकेगी। इस बीच यूपी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 89 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1 लाख 26 हजार 55 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान 9 मरीज रिकवर भी हुए।
अभी जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा केवल लखनऊ के KGMU में ही है। लेकिन CM ने इसे SGPGI समेत गोरखपुर, झांसी, मेरठ में भी जल्द से जल्द शुरू करने को कहा है। CM ने बैठक में अफसरों को सचेत किया। कहा कि प्रदेशभर की सभी निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि COVID से संक्रमित व्यक्तियों की समय से पहचान करने के लिए यह बहुत जरूरी है। तभी उनका समय पर इलाज हो सकेगा