विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा फ्री ई-रिक्शा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय को क्लीन-ग्रीन कैंपस बनाने की दिशा में एक और पहल की गई है। अब यहां छात्रों व शिक्षकों के लिए ई-रिक्शा की फ्री सुविधा शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय के दोनों परिसर के लिए पांच ई-रिक्शा खरीदे जाएंगे। कुलपति से इसकी अनुमति मिल गई है। जल्द ही कुलसचिव इसे खरीदने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
विश्वविद्यालय में 17 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। इस भव्य परिसर को क्लीन-ग्रीन बनाने और विद्यार्थियों को पढ़ाई का शांत माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहले ही गाड़ियों पर रोक लग चुकी है। सिर्फ कुछ अधिकारियों के ही पास बनाए गए हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि चूंकि विश्वविद्यालय बहुत बड़ा है। कई विभाग भी दूर-दूर हैं। इसलिए परिसर में ई-रिक्शा की निशुल्क सुविधा शुरू की जाएगी। शारीरिक रूप से अक्षम कोई भी छात्र हो या शिक्षक को विभाग तक जाना है, वह इन ई-रिक्शा का प्रयोग कर सकेंगे। पुराने परिसर में चार गेट हैं। प्रत्येक गेट पर एक-एक रिक्शा होगा। साथ ही जानकीपुरम स्थित नए परिसर में भी एक ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी।
अलग से रखने होंगे कर्मचारी : ई-रिक्शा चलाने के लिए अलग से कर्मचारी नहीं रखे जाएंगे। विश्वविद्यालय के पास बहुत से ड्राइवर हैं। उन्हें ही इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी।
जल्द शुरू होगी खरीदने की प्रक्रियाः विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर परिसर में भी ई-रिक्शा की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हमारे पास ड्राइवर पर्याप्त हैं। उन्हीं को लगाया जाएगा। पांच ई-रिक्शा खरीदने के लिए कुलसचिव को निर्दशित किया गया है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे यह सुविधा जल्द शुरू हो सके।