संदिग्ध परिस्थितियों मे एम्स के मजदूर की मौत; परिवार में अकेले कमाने वाला था, शव को दिल्ली भेजा गया
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में काम करने वाले एक मजदूर की अचानक मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया । मजदूर अपने परिवार का अकेले ही कमाने वाला व्यक्ति था। मजदूर रामा कंस्ट्रक्शन कंपनी में काफी समय से जुड़ा हुआ था। जब इस मामले की खबर कंपनी को पता चला तो उन्होंने मजदूर के शव को पुलिस की इजाजत से उसके निवास स्थान दिल्ली भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार- रायबरेली के एम्स अस्पताल में मजदूर किशोर झा 60 वर्षीय की अचानक मृत्यु हो गई। मजदूर रामा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था, भदोखर थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया किया मजदूर काफी समय से बीमार चल रहा था इसी कारण से इसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद उसके परिवार को बुलाकर शव को सौंप दिया गया। जिससे परिवार के लोग मजदूर के शव को दिल्ली अपने आवास ले गए। जहां कंपनी ने सभी को आवास दे रखे थे।
पुलिस का कहना है कि मजदूर की बीमारी से ही मौत हुई है इसलिए शव को पोस्टमार्टम कराने की कोई बात सामने नहीं आई है।