उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ के 20 सेंटरों पर कल होगी परीक्षा:CAT-2021

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आइआइएम) सहित प्रतिनिष्ठत बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए रविवार को कामन एडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा होगी। परीक्षा की जिम्मेदारी आइआइएम अहमदाबाद को दी गई है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विस्तृत निर्दश आइआइएम अहमदाबाद की वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर जारी किए जा चुके हैं। लखनऊ में परीक्षा के लिए करीब 20 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें करीब 2800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 से 10.30 बजे, दूसरी पाली 12.30 से 2.30 बजे और तीसरी पाली शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी।परीक्षा के दौरान कोई भी मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लेकर पर्स, पेपर आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कोई भी ज्वेलरी या मेटल की चीजें पहन कर भी प्रवेश दिया जाएगा।

CAT-2021: मोटे तलवे वाले जूते या बड़े बटन वाले कपड़े पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी।
CAT-2021 परीक्षा की जिम्मेदारी आइआइएम अहमदाबाद को दी गई है। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सुबह 8.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सुबह सात बजे से अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना होगा। 8.15 मिनट के बाद कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह दूसरी और तीसरी पाली में भी व्यवस्था लागू होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अपने परीक्षा केंद्र पर कम से कम आधा घंटा पहले पहुंच जाएं।

Related Articles

Back to top button