उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी-112 के कर्मचारियों को किया सम्मानित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पुलिस मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय डीजी कॉन्फ्रेंस में सराहनीय योगदान देने अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एडीजी 1090 नीरा रावत और एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
लखनऊ में आयोजित पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कांफ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान सिग्नेचर बिल्डिंग में हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों को एडीजी-1090 नीरा रावत और एडीजी- 112 अशोक कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इसमे राज्य रेडियो अधिकारी राधवेंद्र द्विवेदी का पहला नाम शामिल है। एडीजी 112 अशोक कुमार ने बताया कि राघवेंद्र ने सूचनाओं का बेहतर उपयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।