उत्तर प्रदेशराज्य

रूर्बन मिशन में वाराणसी प्रदेश में अव्वल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जिले के चोलापुर ब्लाक के धौरहरा कलस्टर में चिह्नित 12 गांवों में जीवन स्तर पर सुधार व मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने व विकास कार्यों को कुछ दिन पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय ने चिट्ठी भेजकर सराहा था। वहीं इस सप्ताह देशस्तर पर जारी रैकिंग में प्रदेश के 19 जिलों में से एक मात्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी के धौरहरा कलस्टर को स्थान मिला है।

प्रदेश में वाराणसी पहले स्थान रहने के साथ ही देश स्तर की रैंकिंग में टाप 19 कलस्टर में भी स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। केरल देश में टाप पर रहा।

प्रधानमंत्री ने की थी योजना की शुरूआत

प्रधानमंत्री ने इस मिशन की शुरूआत मार्च, 2018 में किया था। लक्ष्य दिया गया था कि एक कलस्टर बनाकर गांवों का समग्र विकास किया जाए। तीन वर्ष में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन कोविड की वजह से एक साल और बढ़ा दिया गया है। अब इस कार्य को मार्च, 2022 तय पूर्ण करने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button