ऊंचे अपार्टमेंट की बालकनी में कपड़े फैलाने पर लगाई रोक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। देर रात तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों में जुटे रहे। प्रधानमंत्री सिग्नेचर बिल्डिंग में होने वाली पुलिस महानिदेशकों की कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को 19 नवंबर से 22 नवंबर तक बालकनी में कपड़े नहीं फैलाने के निर्देश दिए हैं।
सरस्वती अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष को इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार की ओर से पत्र दिया गया है। पत्र में कार्यक्रम के दौरान अपार्टमेंट में किसी नए व्यक्ति के आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अब तक जो प्रस्तावित कार्यक्रम आया है उसके मुताबिक पीएम शुक्रवार शाम को ही लखनऊ आ जाएंगेरात्रि प्रवास के बाद अगले दिन पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर सिग्नेचर बिल्डिंग तक तैयारियां जोरों पर है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने देर रात कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया।