सीरीज होगी बराबर या भारत होगा विजेता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है और आज यानी 19 नवंबर को दूसरा मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा, जबकि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है और इस मुकाबले से पहले जान लीजिए कि आप भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 19 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड T20I मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार एप पर देख सकते हैं। हाटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी