उत्तर प्रदेशराज्य
21 नवंबर तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में 18 से 21 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय की तरफ का यातायात बदला रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन 18 से 21 नवंबर तक लागू रहेगा। इन दिनों सुबह छह बजे से शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
19 नवंबर से शुरू होगी कॉन्फ्रेंस
ऑल इंडिया DG कॉन्फ्रेंस 19, 20 और 21 नवंबर को होनी है। इसमें सभी राज्यों के पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स चीफ हिस्सा ले रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही वह IB के अफसरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगे।
भारी वाहन इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- बारबिरवा चौराहे से तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया
- जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
- सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, बाराबंकी, हैदरगढ़ के रास्ते
- फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या अथवा बंगला बाजार से तेलीबाग
- शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते
- बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते।
छोटे वाहन इधर से जा सकेंगे
- तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
- प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
- लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर
- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
- कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते