उत्तर प्रदेशराज्य
दिसंबर तक पूरी हो जाएगी तीसरी रेल लाइन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरखपुर जंक्शन यार्ड में अब मालगाड़ियों की लंबी लाइन नहीं लगेगी। न ही ट्रेनें कैंट, नकहा और डोमिनगढ़ स्टेशन पर बेवजह खड़ी होंगी। गोरखपुर के रास्ते कुसम्ही से डोमिनगढ़ के बीच फ्रेट कॉरिडोर के रूप में तैयार हो रही रही तीसरी रेल लाइन अगले साल दिसंबर तक बिछ जाएगी। निर्माण कार्य तेज हो गया है।
गोरखपुर से कुसम्ही के बीच मिट्टी भराई (अर्थ) और पुल (ब्रिज) का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दो बड़े पुल बन चुके हैं। कुल पांच छोटे पुलों में चार का निर्माण हो चुका है। गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। कुसम्ही से डोमिनगढ़ के बीच लगभग 21 किमी तीसरी रेल लाइन के लिए 186.85 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।