उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में बढ़ने लगा प्रदूषण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर की आबोहवा में सांस लेना आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा हम पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के जरिए कह रहे हैं। क्योंकि, 15 नवंबर को UP में मुजफ्फरनगर की हवा सबसे खराब रिकॉर्ड हुई। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर (366 AQI), तीसरे पर मेरठ (354 AQI) है।
वहीं, एक सप्ताह की राहत के बाद अब राजधानी लखनऊ की हवा में भी प्रदूषण बढ़ने लगा है। AQI 270 (खराब स्तर) के साथ लखनऊ प्रदूषण मामले में यूपी में आज 10वें नंबर पर पहुंच गया है। उधर, वाराणसी (252 AQI) वासियों के लिए अभी राहत बनी हुई है। हालांकि, हवा खराब होने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम समेत अन्य जिम्मेदार विभाग एलर्ट मोड पर आ गए हैं।