केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच रहे वाराणसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम पांच बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की भी मौजूदगी रहेगी। अमित शाह के बनारस आगमन से पहले ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आ गए हैं। गृहमंत्री पहले बरेका स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे जहां दोपहर का भोजन करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह शाम 3.45 बजे बाबतपुत एयरपोर्ट इंडियन एयरफोर्स के विमान से पहुंचेंगे और 4.05 बजे हेलीकाप्टर के बीएचयू के लिए रवाना होंगे। महामना मदन मोहन मालवीय के पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। शाम करीब पांच बजे वापस बाबतपुर एयरपोर्ट हेलिकॉप्टर से जाएंगे और वहां से दीन दयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। शाम 5.10 बजे से रात आठ बजे तक स्थानीय आयोजनों के लिए दीन दीनदयाल हस्तकला संकुल में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक में प्रतिभाग करेंगे।