उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में फ‍िर से स्मार्ट मीटर लगाने को मंजूरी

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एक साल बाद प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के परिसरों में फिर से स्मार्ट मीटर लगाने की मंजूरी दे दी गई है। यह स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने के साथ 4जी संचार तकनीकी पर आधारित होंगे। प्रदेश में अभी तक 2जी या 3जी तकनीकी पर आधारित स्मार्ट मीटर लगाए गए थे।

बिजली उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के बहाने पिछले दरवाजे से जीएसटी भी वसूलने की तैयारी।
उप्र पावर कारपोरेशन व बिजली कंपनियों ने लगभग तीन साल पहले प्रदेश में 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी केंद्र सरकार की चार कंपनियों के संयुक्त उपक्रम एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को दिया था।

उधर उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी का भुगतान करने वाले बिजली उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के बहाने पिछले दरवाजे से जीएसटी भी वसूलने की तैयारी है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button