तालकटोरा सबसे प्रदूषित इलाका
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:हवा में बुधवार को तेजी आने से राजधानी लखनऊ के वायु प्रदूषण में भारी सुधार दर्ज किया गया है। तेज धूप ने में इसमें काफी मदद की है। हवा और धूप के असर से एक ही दिन में लखनऊ के एक्यूआई में 64 प्वाइंट का सुधार दर्ज किया गया है। पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि तेज हवा से वायु प्रदूषण से राहत जरूर मिली है, लेकिन हवा की गति कमजोर होने और तापमान में कमी से वातावरण में फिर से स्माग का कब्जा हो जाएगा। वहीं लखनऊ मंड़ल के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डाॅ. रामकरन ने बताया कि बोर्ड की छापामार टीमें तीन दिन से लगातार उद्योगों का निरीक्षण कर रही हैं।
तालकटोरा सबसे प्रदूषित इलाका
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों का सरकारी विभाग सख्ती से अनुपालन कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। हवा में तेजी आने के बाद फिलहाल लखनऊ के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। मंगलवार को 364 वायु गुणवत्ता के साथ तालकटोरा राजधानी का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा। दूसरे नम्बर पर 330 एक्यूआई के साथ लालबाग क्षेत्र रहा। इन दोनों ही स्थानों पर वायु प्रदूषण की स्थिति अत्यंत खराब से खराब पर आ गयी है।