उत्तर प्रदेशराज्य

पटाखे जलाते समय बरतें सावधानी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है। इस लिए पटाखे जलाएं पर विशेष सावधानी के साथ। जिससे शुभ दिवाली में आपके और परिवार की खुशियों में कोई परेशानी न हो। पुलिस-प्रशासन और फायर विभाग ने वैसे तो सुरक्षा की सारी तैयारियां कर ली हैं, पर आपको आपकी सतर्कता ही बचाएगी। इस लिए विशेष रूप से सावधान रहें। 

दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है। इस लिए पटाखे जलाएं पर विशेष सावधानी के साथ

मानक के अनुरुप ही जलाएं पटाखेंः सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पटाखे कम आवाज और कम प्रदूषण वाले मानक के अनुरुप ही पटाखे जलाएं। पटाखे ब्रांडेड ही खरीदें। हाथ ने कतई न जलाएं। किसी भी प्रकार की आग की सूचना होने अथवा हादसा होने पर नीचे दिए गए नंबरों पर तत्काल सूचना दें। पटाखे जलाते समय कसे हुए कपड़े पहने।

Related Articles

Back to top button