राजस्थान में चार चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की लोक सूचना जारी, आगामी 10 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया
राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव के लिये बुधवार को लोक सूचना जारी हो गई । इसके साथ ही गांव की सरकार चुनने के लिए चुनावी प्रकिया का आगाज हो गया । 16 सितंबर से शुरू होने वाली यह चुनाव प्रक्रिया आगामी 10 अक्टूबर तक चलेगी । प्रदेश की 3848 ग्राम पंचायतों के ये चुनाव 28 सितंबर, 3, 6 और 10 अक्टूबर को चार चरणों में संपन्न होंगे।
चुनावी कार्यक्रम को लेकर नोटिस चस्पा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को सभी संबंधित ग्राम पंचायत में चुनावी कार्यक्रम को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया गया। नोटिस में चुनाव से जुड़ी सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है।
पहले चरण में 1003 सरपंच चुने जाएंगे
पहले चरण में 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुने जाएंगे। इस बार ग्राम पंचायत चुनाव के लिये राजस्थान पुलिस ही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगी। अन्य राज्यों या केन्द्र से सुरक्षा बल नहीं बुलाया जायेगा।
प्रदेश में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है। इस बार पहली दफा पंचायत चुनाव में अन्य राज्यों के होमगार्ड की सेवाएं नहीं ली जायेंगी । राजस्थान पुलिस ही पूरी कमान संभालेगी।