उत्तर प्रदेशराज्य

जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में डेंगू के साथ अब जीका वायरस ने सरकार और लोगों की समस्या बढ़ा दी है। कानपुर में जीका वायरस का मरीज मिलने के बाद अब सहारनपुर का स्वास्थ्य विभाग हो गया है। वहीं शासन की ओर से भी सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग अब जीका वायरस को लेकर मैपिंग करेगा। जिसमें वेक्टर बोर्न डिजीज को लेकर पहले से सतर्कता बरती जा रही है। जिसके तहत 3 लेयर ट्रेसिंग कराई जाएगी। हालांकि अभी सहारनपुर इस प्रकार का वायरस नहीं है। लेकिन एहतियात के तौर पर कानपुर और उसके आसपास से आने वालों की ट्रेसिंग की जाएगी।

3 लेयर ट्रेसिंग करके मैपिंग करने के दिए निर्देश
कोरोना के बाद और डेंगू के साथ जीका वायरस ने भी प्रदेश सरकार की परेशानी बढ़ाई है। ऐसे में शासन की ओर से सभी 75 जिलों में जीका वायरस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। शासन से जारी हुई एडवाइजरी के तहत जीका का पॉजिटिव केस मिलने के बाद 3 लेयर ट्रेसिंग करके मैपिंग करने के निर्देश दिए है। सभी जिलों को रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) के जरिए ग्राउंड पर एक्टिव रहने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button