पीलीभीत में हुआ बड़ा हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीलीभीत हरिद्वार से नेपालियों को लेकर रुपैहडिया जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 55 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से अधिकतर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार देकर छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
शुक्रवार को दोपहर पूरनपुर की ओर जा रही यह बस (यूपी-12बीटी-5140) जैसे ही गजरौला थाना क्षेत्र के गढ़ा के निकट पहुंची, तभी अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इसके बाद खाई में जाकर पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पलटी पड़ी बस के अंदर मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला और गजरौला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।