12 बजे सोकर उठने वाला मुख्यमंत्री जनता के बारे में नहीं सोच पाएगा: योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की हर कमजोर कड़ी को मजबूत करने में लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में गुरुवार को तीन सामाजिक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश गन्ना संस्थान के हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि पिछली सरकारों के पास कोई सोच नहीं थी। अगर कहीं सोच भी लिया तो उस सोच को धरातल पर उतारने की फुरसत नहीं थी। जब प्रदेश का मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सोकर उठेगा तो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो जनता के बारे में सोच पाएगा। समाज की कोई जानकारी उसको नहीं होगी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने 2014 के बाद बदलते हुए भारत को देखा है। आज भारत ना केवल वैश्विक मंच पर बल्कि अपनी परंपरा को बनाए रखने के लिए दुनिया के सामने एक ताकत के रूप में उभरा है। आपको याद होगा जब महामारी आई थी तब जितनी भी विपक्षी पार्टियां थीं, चाहे सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, सभी आइसोलेशन में थी। लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आने लगे तो सब बाहर आ गए।