उत्तर प्रदेशराज्य
गोमती नगर के नासमझ लोग
V .I .P एरिया लखनऊ के गोमती नगर के ग्वारी चोराहे के बगल मे बने मॉडल शॉप का नजारा देख आप ढंग रह जायगे |
एक ओर शासन प्रशासन कोरोना से लड़ने लिए लोगो को जागरूक कर रहा है , सोशल डिस्टन्सिंग के बारे मे बता रहा है |वही दूसरी ओर ग्वारी चोराहे के गोमती नगर का यहाँ नजारा जहा शराब पीने के शोकीन लोग न अपनी , न अपने परिवार की और न अपने समाज की चिंता है इनको तोह सिर्फ मजा चाहिए |
आर्थिक मंडी से जूझ रहा प्रदेश और देश परन्तु शराब पीने वालो के पास पैसे की कमी नहीं दूसरी ओर जहाँ मास्क न लगाने पर 500 रुपए का चालान है वही शाम होते ही नियम बदल जाते है क्या ?
न ही इनका कोई चालान करने जाता है न पूछने | ये लोग शराब पीकर मजे कर रहे है ओर समाज को दूषित कर रहे है |