उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के थ्री टी ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट फार्मला का उत्तर प्रदेश में बड़ा असर हुआ है। प्रदेश में योगी मॉडल के हिट होने के कारण अब एक्टिव केस सौ के नीचे होने के साथ 24 घंटे में मिलने वाले नए केस भी लगातार कम होते जा रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण है। 

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस अब 94 हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में पांच नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण है। बीते 24 घंटे में एक लाख 48,946 सैम्पल की टेस्टिंग में लखनऊ, कानपुर नगर व जालौन जिलों को छोड़ शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं पाया गया। इसी दौरान सात लोग स्वस्थ होकर संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। प्रदेश के 75 जिलों में मात्र पांच जिलों में ही 24 घंटे में एक संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 87,108 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। 42 जिलों में अब भी कोरोना संक्रमित नहीं है। अब कुल मिलाकर स्थिति संतोषजनक है। इसके बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता-सावधानी बनाए रखी जाए।

Related Articles

Back to top button