उत्तर प्रदेशराज्य

मंगलवार से चलेगी दस एसी इलेक्ट्रिक बसें

ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया रूट तैयार किया गया है। इस नए रूट पर दस इलेक्ट्रिक बसें मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। ट्रायल चल रहा है। इलेक्ट्रिक बस के इस नए रूट का नंबर-1102 दिया गया है। यह बस तकरीबन 28 बस स्टॉपेज से गुजरेगी। इस बीच यह नगर बस सेवा 30.2 किमी. दूरी तय करेगी। घंटाघर चौक से शुरू होकर वाया बालागंज अंधे की चौकी, कसमंडी कला होते हुए माल थाना तक पहुंचेगी।

लखनऊ में माल थाने से घंटाघर चौक तक होगा ई-बसों का आवागमन।
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया रूट तैयार किया गया है। 

किमी- किराया रुपये में

  • 0 से 3 -05. 00
  • 3.1 से 06 -11.00
  • 6.1 से 11 -16.00
  • 11.1 से 15 -21.00
  • 15.1 से 20 -26.00
  • 20.1 से 25 -32.00
  • 25.1 से अधिक -37.00

Related Articles

Back to top button