सीतापुर में सड़क हादसे में बच्ची की मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:सीतापुर जिले में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर तेजगति से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर परिजनों ने शव को सड़क के किनारे से हटा लिया, लेकिन अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
मामा के बेटे के साथ आ रही थी बच्ची
जानकारी के अनुसार महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उनेरा गांव निवासिनी आकांक्षा (10) पुत्री रामसजीवन अपने पिता व बड़ी बहन शिवानी (14) के साथ अपने ननिहाल बाराबंकी जिले के हरई गांव गई थी। गुरुवार की सुबह मामा के बेटे सत्यम के साथ आकांक्षा अपने घर उनेरा वापस आ रही थी। इसी दौरान तेजगति से महमूदाबाद की ओर से लखनऊ के लिए जा रही प्रइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सत्यम दूर जा गिरा, जबकि आकांक्षा बस के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।