उत्तर प्रदेशराज्य
केजीएमयू में शुरू हुई लंग कैंसर क्लीनिक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हुए 75 आयोजनों के तहत मंगलवार को लंग कैंसर क्लीनिक की शुरुआत की गई। यह प्रत्येक गुरुवार को दोपहरे एक से तीन बजे तक चलेगी। इससे फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे मरीजों की मुश्किलें आसान होंगी।
विगत वर्षों में बढ़ता हुआ प्रदूषण, कीटनाशक दवाओं का अत्यधिक उपयोग, धूमपान, घरों के चूल्हों से निकला धुआं व परोक्ष धूमपान से आस-पास रहने वाले लोगों के फेफड़े में पहुंचने वाला धुआं लंग कैंसर की मुख्य वजहें हैं।