उत्तर प्रदेशराज्य
7वें दिन ईंधन के दामों में उछाल
तेल कंपनियों ने लगातार 7वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। सोमवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ है। अब लखनऊ में पेट्रोल 101.14 रुपए तो डीजल 93.22 रुपए में मिल रहा है। 10 दिनों के भीतर पेट्रोल 2.79 रुपए और डीजल 3.30 रुपए महंगा हो गया है। अक्टूबर के महीने में साधारण पेट्रोल भी सौ रुपए पार कर गया है। अब तक की यह सबसे अधिक दर है।
। रेट की बढ़ोतरी से आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि इससे घर का बजट बिगड़ने के साथ खेती और बाकी चीजों की लागत बढ़नी भी तय है। ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के कारण अभी कुछ ही दिन पहले ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों ने माल भाड़ा बढ़ा दिया था।