नौकरी का झांसा देकर ठगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : एफसीआइ और सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने तीन बेरोजगारों से 25 लाख रुपये ऐठ लिए। पीडि़त बेरोजगारों ने एक महिला समेत चार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक लखीमपुर खीरी निवासी विपिन बिहारी ने बताया कि कुछ समय पहले कचहरी में उनकी मुलाकात जानकीपुरम में रहने वाले डा. राजेश और सीतापुर के दुर्गा शरण मिश्रा से हुई थी। दोनों ने एफसीआइ और सचिवालय में ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए नौकरी लगवाने की बात कही। बात आगे बढ़ी तो विपिन ने 8.50 लाख, लखीमपुर खीरी के सचिन ने 8.50 लाख रुपये और सरोजनीनगर की सरिता ने आठ लाख रुपये दिए थे।
डा. राजेश और दुर्गा शरण ने नियुक्तिपत्र देकर शाहजहांपुर एफसीआइ के आफिस भेजा। वहां ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो पता चला कि नियुक्तिपत्र ही फर्जी है। ऐसे में डा. राजेश को फोन कर विरोध किया तो वह टाल मटोल करने लगे। रुपयों वापस मांगे तो उन्होंने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास बुलाया। वहां, डा. राजेश के साथ दुर्गा, विनीता मिश्रा और बाबी मिले। उक्त लोगों ने रुपये देने से मना कर दिया। विरोध पर गाली-गलौज कर धमकी दी और मारपीट की। इसके बाद पीडि़तों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।