उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जनपद लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव को लेकर सोमवार को हापुड़ में भी इसकी गूंज सुनाई दी। सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तहसील चौपला पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने पूर्व मंत्री मदन चौहान समेत एक दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार दोपहर सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील चौपला पर पहुंचे और लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने मृतकों के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस को चकमा देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया। इससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। काफी देर तक पुतले को लेकर छीना झपटी भी हुई।