राष्ट्रीय
क्या कर रही है सरकार ,नौकरियां जा रही है और महंगाई बढ़ रही है-सुरजेवाला का सवाल
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग नौकरियां खो रहे हैं लेकिन सरकार क्या कर रही है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, लोगों की जेब में पहले से ही पैसे नहीं है, ऊपर से रोज नौकरियां जा रही है, रोजी रोटी की समस्या है। इसपर महंगाई की मार, कहां है, क्या कर रही मोदी सरकार? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने आगे लिखा, ‘यह सच है कि मोदी और महंगाई दोनों हानिकारक हैं।’