उत्तर प्रदेशराज्य
संगम नगरी स्वच्छता में रचेगी इतिहास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रयागराज से स्वच्छता मिशन-2 का शुभारंभ किया। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के ऑडिटोरियम हाल में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता के आंदोलन में प्रयागराज के लोगों ने भूमिका निभाई थी, उसी तरह स्वच्छता में भी इतिहास रचेंगे।
देश में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वच्छता की एक पहल कार्यक्रम की शुरुआत एक अक्टूबर से संगम नगरी प्रयागराज से शुरू हुई है। इस अभियान का लक्ष्य 75 लाख किलोग्राम कचरे का 31 अक्टूबर तक निस्तारण करना है। इस राष्ट्रव्यापी आयोजन की शुरुआत संगमनगरी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चार गंगा तटों से किया।