उत्तर प्रदेशराज्य

योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे बाराबंकी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्‍यंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को बाराबंकी के जीआइसी के आडीटोरियम पहुंचे। यहां उन्‍होंने 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें रामनगर, नवाबगंज, कुर्सी क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट व बेकरी उत्पाद इकाई का निर्माण कार्य भी शामिल है। इसके अलावा सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।

       सीएम योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को बाराबंकी के जीआइसी के आडीटोरियम पहुंचे।

मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले तार नहीं बिजली के बिल में करंट आता था। अब किसान बिजली की रोशनी में भोजन कर रहा है। सपा के वंशवाद ने प्रदेश को लूटा। भाजपा सरकार में गुंडे या तो जेल में हैं या फिर जमीन में गाड़ दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ओर से 340 करोड़ की लागत से ब्रिटानिया की फैक्ट्री का शुभारंभ हुआ है। इससे जनपद के लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास में योगदान होगा।

Related Articles

Back to top button