उत्तर प्रदेशराज्य
जूनियर टेस्ट आटोमेशन इंजीनियर की होगी भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आनलाइन रोजगार मेला लगेगा। आंबेडकर विश्वविद्याल के प्लेसमेंंट सेल की ओर से लगने वाले मेले में एक कंपनी में जूनियर टेस्ट आटोमेशन इंजीनियर के पद पर भर्ती की जाएगी। किसी भी ट्रेड के बीई,बीटेक, एमई व एमटेक के युवा आवेदन कर सकते हैं।

एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस के वे विद्यार्थी जो वर्ष 2019, 2020 और 2021 बैच के पास आउट हैं, वह भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को छह लाख सालाना का वेतन पैकेज और अलग से इंसेंटिव भी दिया जाएगा।