राजनीति
कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर को देंगे 9.57 करोड़ की सौगात, पहुंचे गण्यमान्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर बाद नमामि गंगे परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर नदी तट विकास योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इस योजना के तहत 9.57 करोड़ की लागत से शहर के तीन नदी घाटों, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर सीढ़ीघाट एवं आश्रम घाट का विकास किया जाएगा। निर्माण सह सौंदर्यीकरण कार्य का मुख्य समारोह आश्रम घाट पर होगा।
नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा यहां मौजूद रहेंगे। पूरे शहर में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में एलईडी स्क्रीन एवं मोबाइल एलईडी के जरिए चौक-चौराहे पर प्रसारण की व्यवस्था नगर विकास एवं आवास मंत्रालय की ओर से की गई है। आश्रमघाट पर आयोजन की तैयारी पूरी। यहां पर बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र है।