गोरखपुर में मलेरिया ने दी दस्तक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । मलेरिया के दो मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जनवरी से लेकर अब तक लगभग 6880 नमूनों की जांच हुई है। इसमें मात्र दो मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मलेरिया के मामले बहुत कम हैं। फिर भी सतर्कता बरतनी जरूरी है। लोगों को साफ-सफाई व बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि मलेरिया के दो मरीज मिले हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह संक्रामक रोगों का समय है। बेहतर है कि सभी लोग बचाव के प्रति सतर्क हो जाएं। कोविड प्रोटोकाल मलेरिया व डेंगू सहित अनेक बीमारियों से भी बचाएगा। इसलिए मास्क लगाएं, कुछ खाने-पीने से पहले हाथों की साबुन-पानी से अच्छी तरह सफाई करें। शारीरिक दूरी बनाकर रहें।
एक सप्ताह से नहीं मिले डेंगू के केस
लगभग 15 दिन पहले लखनऊ व प्रयागराज से दो लोग डेंगू से पीड़ित होकर लौटे तो सेहत महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि दोनों संक्रमण से उबर चुके हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह एक युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद डेंगू के एक भी केस नहीं मिले हैं, जबकि अभी तक लगभग 608 लोगों की जांच हो चुकी है।