उत्तर प्रदेशराज्य

ओमेगा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में दरार आने से मचा हड़कंप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :फैजाबाद रोड स्थित ओमेगा अपार्टमेंट के पिलर में आई दरार से आवंटियों में हडकंप मच गया। आनन फानन में बिल्डर के कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से ओमेगा टॉवर के 46 फ्लैटों में रहने वाले आवंटियों से बुधवार सुबह फ्लैट खाली करा लिए थे। अब पिलर को दुरुस्त करवाने के बाद सभी परिवार को 22 सितंबर को रहने के लिए बुलाया गया। अपार्टमेंट के साइड इंजीनियर के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट नंबर 101 के पिलर में आई दरार का ट्रीटमेंट कर दिया गया है। इसलिए अब काेई खतरा नहीं है। उधर सूचना मिलने पर आनन फानन में कुछ आवंटी घबराकर फैजाबाद रोड तक आ गए थे।

                                                                46 परिवार हटाए गए

ओमेगा बिल्डर द्वारा फैजाबाद रोड पर छह टॉवर तेरह तेरह मंजिल के बनवाए गए हैं। इन टॉवरों में साेमवार तक कोई परेशानी नहीं थी, अचानक ग्राउंड फ्लोर के एक पिलर में आई बड़ी दरार को देखा गया, यह सूचना मिलते ही बिल्डर ने एहतियात के तौर पर पूरी बिल्डिंग खाली करा ली। यहां रहने वाले आवंटियों का तर्क था कि यहां मौजूद साइड इंजीनियर सतीश कुमार और विपिन को बताया गया था, उसके बाद ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। वहीं आवंटियों ने सूचना मिलते ही फ्लैट से अपने कीमती सामान और परिवार को लेकर अपने रिश्तेदारों और अन्य खाली फ्लैटों में रहने के लिए विवश होना पड़ा।

Related Articles

Back to top button