उत्तर प्रदेशराज्य

पटेल जयंती पर लखनऊ से एकजुटता का संदेश देगी सपा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी 31 अक्टूबर को लखनऊ से कुर्मी मतदाताओं, किसानों व नौजवानों को साधने के लिए बड़ा दांव चलने जा रही है। एकता दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा को हराने के लिए पिछड़ों, दलितों, नौजवानों व किसानों को एकजुटता का संदेश भी देंगे। दरअसल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपा इन दिनों किसान, नौजवान-पटेल यात्रा निकाल रही है।

29 अगस्त को सीतापुर से शुरू हुई इस यात्रा का समापन पहले 31 अक्टूबर को प्रयागराज में होना था कि‍ंतु अब यह लखनऊ में समाप्त होगी। 64 दिनों की यह यात्रा खासकर उन 46 जिलों में जा रही है जो कुर्मी बहुल हैं। समापन मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे।

सपा पटेल जयंती का यह कार्यक्रम लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में करेगी। पिछड़ों में कुर्मी मतदाता आठ फीसद से अधिक है। यही कारण है कि सपा ने कुर्मी मतदाताओं में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पटेल जयंती का दिन चुना है। इस कार्यक्रम में सपा कुर्मी समाज व खासकर किसानों को बताएगी कि भाजपा सरकार ने पूरे पांच साल उनके साथ केवल छल किया।

Related Articles

Back to top button