अगले तीन दिन UP में होगी बारिश; लो प्रेशर में पहुंचा मानसून
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है। 12 जिलों में हल्की बारिश शुरू भी हो गई है। खुशनुमा मौसम हो गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और लो प्रेशर एरिया में कमजोर हो सकता है। इसका असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। 17 सितंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी। इस दौरान बारिश होने से सर्द मौसम हो जाएगा। एक जून से 15 सितंबर तक 632.3 मिमी बारिश हुई है।
प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोरखपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, बरेली, बांदा गाजियाबाद में अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार, इन जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ 50 किलो प्रतिघंटा रफ्तार से हवाएं चल सकती है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में औसत अनुमान 8.2 से कम 5.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।